जिला पेंशनर्स एसोसिएशन का सम्मेलन एवं सम्मान समारोह छुईखदान के राजमहल मैरिज गार्डन में आयोजित

छत्तीसगढ़
Spread the love

संवाददाता – करण सिंह ठाकुर 

छुईखदान। जिला पेंशनर संघ खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 80 वर्ष के ऊपर के सेवानिवृत शासकीय कर्मचारियों का सम्मान श्रीफल एवं शील्ड भेंट कर किया गया,,, कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया . – अतिथियों का हुआ सम्मान,,, – कार्यक्रम के शुरुवात में उपस्थित अतिथिओ का सम्मान पेंशनर एसोसिशन के द्वारा किया गया, सम्मान पश्चास्त पेंशनर एसोसिशन संघ के पदाधिकारिओ ने क्रमशः 80 वर्ष के ऊपर के सदस्यो का सम्मान किया उसके बाद एवं नये सेवानिविरित्त कर्मचारिओं का अपने संघ के माध्यम से स्वागत किया, पेंशनर एसोसिशन के जिला अध्यक्ष श्रीमान बसंत यदु खैरागढ़ इकाई के अध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल तहसील इकाई छुईखदान के अध्यक्ष सुरेश महोबिया तहसील इकाई गंडई के अध्यक्ष एल डी मानिकपुरी ने ब्लॉक से जुड़े हुए समस्याओ से अवगत कराया . छुईखदान रियासत के युवराज ने किया तिलक लगाकर सम्मान

कार्यक्रम का आयोजन राजमहल मैरिज गार्डन में किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित छोटे राजा देवराज किशोर दास ने उपस्थित सभी सेवानिवृतत कर्मचारिओ का तिलक लगाकर सम्मान किया गया जिसे लेकर सेवानिविरित्त कर्मचारियो में ख़ुशी देखि गई,, इस सम्बन्ध में छोटे राजा देवराज किशोर ने कहाँ कि मै आज धन्यवाद हो गया हूं जिसके आँगन में पूरा जिले के बुजुर्ग उपस्थित है और उनका सम्मान करने का मौका मिला, उनका आशीर्वाद सदैव हम बच्चों के ऊपर बना रहें,, ,,,बुजुर्गो का सम्मान करना भगवान दर्शन के बराबर,,—– –यशोदा वर्मा पेंशनर एसोसिएशन सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए खैरागढ़ जिले कि विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहाँ कि आज ये कार्यक्रम के माध्यम से मुझे पूरे जिले भर से आये बुजुर्गो का चरण स्पर्श का सौभाग्य मिला मैं अभिभूत हूँ कि आज सेवानिवृत हुए सभी बुजुर्गो का एकसाथ दर्शन करने का सौभाग्य मिला,, आज मुझे ऐसा लग रहा है मानो बुजुर्गो के रूप में भगवान् का दर्शन हो गया, मैं आपकी बेटी हूँ सदैव आपके साथ रहूंगी आपका कोई भी कार्य नहीं रुकेगा,, कार्यक्रम में श्रीमती यशोदा नीलामबर वर्मा के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तीका संजय महोबिया मोतीलाल जंघेल रामः साहू गुलशन तिवारी छोटे राजा देवराज किशोर दास संजय महोबिया संजीव दुबे सुदीप श्रीवास्तव सज्जाक खान राजू ठाकुर हेमंत वैष्णव सहित प्रदेश पेंशनर एसोसिशन के प्रदेश के पदाधिकारी कि उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में पूरे जिले भर से सेवानिवृत कर्मचारीयों कि उपस्थिति रही 80 बरस से अधिक उम्र के सदस्यों को साल श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया,,जिसमे छेत्र के वरिष्ठ डॉक्टर सुखनन्दन सिंह ठाकुर मोहन दास वैष्णव विशेष तौर पर उपस्थित रहें
,,,विधायक ने किया बुजुर्गो का सम्मान,,,—-
पेंशनर्स बुजुर्ग एवं महिलाओं का विधायक ने बड़ी ही विनम्रता पूर्वक सम्मान किया और कहाँ कि मुझे इस कार्यक्रम अतिथि बनाया गया है,मैं अतिथि नहीं बल्कि आपकी बेटी हूं, आपका आशीर्वाद मुझ पर बना रहें, विधायक ने स्वयं वरिष्ठ जनों का खुद मंच से उठकर सबके जगह में पहुंचकर वृद्ध बुजुर्ग लोगों का फूल से सम्मानित किया फूल माला से सम्मानित किया और खूब आशीर्वाद लिया, कार्यक्रम में पेंशनर एसोसिशन के सी एल कश्यप विष्णु सिंह ठाकुर जीवन यदु रासी एल धुर्वे रुपलाल यादव भोलाराम लतीफ खान आदिवासी सर शर्मा मैडम स्वास्थ्य विभाग नरायण जंघेल डॉ cp वर्मा चन्द्रिका प्रसाद पांडे रामदूलारी मिश्रा बहन जी मिथला महोबिया मयाराम साहू जी पटवारी गणेश महोबिया मोहन कामड़े ही शिव कुमार श्रीवास्तव परमानंद साहू अजय शर्मा साधना अग्रवाल रामसाहाय साहू विष्णुदत्त तिवारी रोडगे जि अवध साहू सागरे जी साहेबलाल जंघेल प्रभुराम वर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे,, यह कार्यक्रम राजमहल मैरिज गार्डन में हुआ, कार्यक्रम में छोटे राजा साहब और नगर पंचायत अध्यक्ष का विशेष सहयोग के संघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.