नदियों के प्रति जागरूकता का संदेश लेकर शिवगंगा महाआरती की 58वीं कड़ी का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़
Spread the love

संवाददाता – हफीज़ खान

राजनांदगांव 2 जुलाई । शनिवार की संध्या प्रदोष तिथि के अवसर पर राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर शिव गंगा महाआरती की 58 वीं कड़ी का आयोजन आयोजन विधि विधान से पूजा अर्चना पश्चात संपन्न हुआ और नदियों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर जन जागरूकता का संदेश दिया गया।


राजनांदगांव शहर की शिवगंगा महाआरती समिति और राष्ट्रीय मासिक पत्रिका “द ट्रायो” के माध्यम से लगभग 5 वर्षों से प्रतिमाह शिवगंगा महा आरती का आयोजन नदियों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। शिवगंगा महाआरती के संस्थापक आलोक शर्मा द्वारा नदियों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिवगंगा महा आरती के आयोजन की शुरुआत की गई थी। जिसमें भगवान शिव और मां गंगा की आरती करते हुए विलुप्त हो रही नदियों के संरक्षण संवर्धन की दिशा में लोगों को जागृत किया जा रहा है और प्रदूषण की वजह से विलुप्त होती नदियों को सहेजने की दिशा में नदियों के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन के लिए आस्था के माध्यम से लोगों को जोड़ा जा रहा है। प्रति माह की प्रदोष तिथि पर यह आयोजन राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर किया जाता है। बीते शनिवार की देर शाम प्रदोष तिथि पर शिवगंगा महा आरती का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें पंडित अनिल तिवारी द्वारा महाआरती विधि विधान के साथ संपन्न कराई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर नदियों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
शिवगंगा महाआरती के आयोजन के माध्यम से नदियों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के साथ ही इस वर्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश में अच्छी बारिश और देश प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की गई। वहीं इस दौरान शिवनाथ नदी में वाहन धोने वाले लोगों को भी नदी में वाहन नहीं धोने के लिए जागरूक किया गया। शिवगंगा महाआरती समिति के द्वारा शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की प्रदोष तिथि पर शिवगंगा महा आरती का आयोजन किया जाता है, जिसमें शुक्ल पक्ष को मोहारा स्थित शिवनाथ नदी और कृष्ण पक्ष को शहर के बूढ़ा सागर में शिवगंगा महाआरती का आयोजन होता है। मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर आयोजित हुई शिवगंगा महाआरती में शिवगंगा महा आरती के संस्थापक आलोक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार परमानंद रजक, अंकालू साहू, कमल नारायण साहू, ललिता साहू, मिलन साहू , संजय साहू, मनीष त्रिवेदी, पंडित अनिल तिवारी, साहित्य  तिवारी, बंसु श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.