बलौदाबाजार मुख्य सड़क मार्ग में लोहे का डिवाइडर एंगल ग्रिल को चोरी करने वाले 04 आरोपी हुए गिरफ्तार

छत्तीसगढ़
Spread the love

*थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बलौदाबाजार मुख्य सड़क मार्ग में लोहे का डिवाइडर एंगल ग्रिल को चोरी करने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
● *आरोपियों में चोरी का माल पिकअप वाहन में भरकर ले जाने वाला वाहन चालक एवं चोरी का माल खरीदने वाला कबाड संचालक भी है शामिल*
● *आरोपियों द्वारा बस स्टैण्ड के पास डिवाइडर में लगने वाले लोहे के एंगल ग्रिल एवं जाली को किया गया था चोरी*
● *आरोपियों को हिरासत में लेकर, चोरी का ₹21,000 कीमत मूल्य का लोहे का एंगल, ग्रिल एवं जाली किया गया*
● *साथ ही चोरी का माल ले जाने में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी किया गया जप्त*

दिनांक 10.08.2024 को प्रार्थी जय वर्मा निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बलौदाबाजार द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *भाटापारा-बलौदाबाजार मुख्य सड़क मार्ग में बस स्टैंड बलौदाबाजार के पास डिवाइडर में लगे लोहे का एंगल, ग्रिल, जाली लगाने एवं मरम्मत का कार्य* किया जा रहा था, कि *दिनांक 10.08.2024 को सुबह करीबन 10:00 बजे उक्त लोहे का एंगल ग्रिल एवं जाली वहां पर नहीं था, जिसे आसपास पता करने पर पता नहीं चला। उक्त लोहे के सामान को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया* है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 522/2204 धारा 303(2) एवं जोडने धारा 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रिपोर्ट दर्ज होते ही प्रकरण में *सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पाटिल एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन* लेने पर यह तथ्य सामने आया कि- *आरोपी सूरज एवं प्रवीण द्वारा बस स्टैंड बलौदाबाजार के पास मुख्य सड़क मार्ग में लगे लोहे के ग्रिल एवं जाली को चुराकर पिकअप वाहन क्र. CG04 JC3598 में वाहन चालक आरोपी दलहरण* के माध्यम से *ग्राम अर्जुनी ले जाना तथा आरोपी कबाडी संचालक लव कुमार के कबाड़ दुकान में बिक्री करना* पाया गया। कि प्रकरण में *पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से ₹21,000 कीमत मूल्य का लोहे का एंगल, ग्रिल, जाली बरामद किया गया है तथा चोरी का माल परिवहन करने में इस्तेमाल पिकअप वाहन भी जप्त* किया गया है। प्रकरण में आज दिनांक 11.08.2024 को चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम
1. सूरज उम्र 30 वर्ष निवासी संजय कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
2. प्रवीण उम्र 30 वर्ष निवासी नयापारा आजाद चौक बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
3. दिलहरण उम्र 26 वर्ष निवासी मिशन परसाभदेर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली *चोरी का माल परिवहन करने वाला आरोपी पिकअप वाहन चालक*
4. लव कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण *चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी कबाड़ संचालक*

Leave a Reply

Your email address will not be published.