अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार !

छत्तीसगढ़
Spread the love

● *

थाना गिधौरी पुलिस द्वारा ग्राम डेराडीह में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार* ● *आरोपी शराब कोचियों से ₹28,000 कीमत मूल्य का 140 लीटर महुआ शराब एवं बिक्री रकम ₹140 किया गया जप्त*

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना गिधौरी पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत अवैध महुआ शराब का निर्माण करने एवं उसे बिक्री करने वाले आरोपी शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। *इसी क्रम में आज दिनांक 22.08.2024 को थाना गिधौरी से निरीक्षक के.सी.दास, सहायक उप निरीक्षक गोकुल पटेल, आरक्षक जगराम, सुजीत तंबोली, राजू लकड़ा, विष्णु साहू एवं महिला आरक्षक उर्मिला एक्का* की पुलिस द्वारा *ग्राम डेराडीह में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब डंप कर उसे बिक्री करने वाले 02 आरोपी शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से कुल 140 लीटर महुआ शराब, कीमती ₹28,000 तथा बिक्री रकम ₹140 जप्त किया गया है*। आरोपियों के विरुद्ध थाना गिधौरी में अपराध क्र. 172/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर, दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए, जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम
1. विकास उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम डेराडीह पुलिस चौकी गिरौदपुरी
2. प्रकाश उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम डेराडीह पुलिस चौकी गिरौदपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published.