आपराधिक प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हुए भयादोहन कर, लाखों रुपए की वसूली के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार !

छत्तीसगढ़
Spread the love

● *आपराधिक प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हुए भयादोहन कर, लाखों रुपए की वसूली

करने वाले मामले में एक और अपराध किया गया दर्ज*
● *आज उक्त प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी पुष्पमाला एवं लक्ष्मीकांत सहित 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*

बलौदाबाजार शहर एवं आसपास के विभिन्न लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें महिला संबंधी अपराध में फंसाने एवं लोक-लाज का भय दिखाकर लाखों रुपए की मोटी रकम वसूली करने संबंधी मामले में आज दिनांक 10.09.2024 को थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 598/2024 धारा 384,389,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

उक्त के संबंध में अपराध दर्ज होते ही थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा *प्रकरण में संलिप्तता, प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 10.09.2024 को आरोपी पुष्पमाला फेकर एवं लक्ष्मीकांत केसरवानी को विधिवत गिरफ्तार* कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

आरोपियों के नाम
1. पुष्पमाला उम्र 27 साल निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
2. लक्ष्मीकांत उम्र 40 वर्ष निवासी पहंदा रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published.