बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस अधीक्षक ने ली बिंदुवार अपराध समीक्षा बैठक

Uncategorized छत्तीसगढ़
Spread the love

● *पुलिस अधीक्षक द्वारा लिया गया अपराध समीक्षा बैठक*
● *एजेंडा वार लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों आदि के त्वरित निकाल हेतु दिया गया निर्देश*
● *क्षेत्र अंतर्गत नए गुंडा, निगरानी बदमाशों की फाईल खोलने तथा जिलाबदर, PITNDPS के तहत प्रकरण तैयार करने हेतु किया गया निर्देशित*
● *मितान App. ई-साक्ष्य, सीसीटीएनएस, I-RAD, JCCT, निदान App. त्रिनयन App. NAFIS आदि पर बेहतर क्रियान्वयन करने हेतु दिया गया हिदायत*
● *एक वर्ष से अधिक अवधि के अपराध का अनिवार्य रूप से निकाल करने हेतु दिया गया हिदायत*
● *जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले मामलों में END to END विवेचना कर, इस तस्करी चैनल से जुड़े सभी आरोपियों की धरपकड़ हेतु करें सार्थक प्रयास*
● *सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए करें लगातार प्रयास तथा सड़क मार्ग में अपने मवेशी छोड़ देने वाले मवेशी मालिकों पर करें समुचित कार्रवाई*
● *गुम इंसानों विशेषकर नाबालिक बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाकर करें निरंतर प्रयास*
● *प्रेशर हॉर्न मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले लोगों पर करें करवाई, साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का लाइसेंस निलंबन की भी करें कार्यवाही*

बलौदाबाजार-भाटापारा –  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक लिया गया, जिसमें समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का एजेंडावार लंबित अपराध, चालान, मर्ग शिकायतों आदि मामलों के निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने कहा कि *मितान App. ई-साक्ष्य, सीसीटीएनएस, I-RAD, JCCT, निदान App. त्रिनयन App. NAFIS आदि पर बेहतर क्रियान्वयन करने हेतु आप सभी को सार्थक* प्रयास करना है। उन्होंने कहा *एनडीपीएस के मामलों में E ND 2 END जांच विवेचना कार्रवाई कर इसमें जुड़े समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी करनी है। इसके साथ ही ऐसे मामलों में आरोपी तथा उसके परिवार के अन्य सदस्यों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई* भी करें। उन्होंने आगे कहा कि *नशे के दुष्प्रभावों में कैद लोगों के उचित इलाज एवं बेहतरी के लिए उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करने की कार्रवाई करनी है।* वर्तमान समय में जिला मुख्यालय में नशा मुक्ति केंद्र खुल गया है तथा आगे भविष्य में अनुभाग स्तर में भी नशा मुक्ति केंद्र खोला जाना है।

आगामी *नगरीय एवं पंचायत चुनाव में समुचित शांति व्यवस्था हेतु नए गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाश की फाइल खोल जाए, साथ ही जिला बदर, PITNDPS,68F NDPS के तहत प्रकरण तैयार कर प्रेषित* किया जाए, जिससे चुनाव के दौरान संबंधित ग्रामों में शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके अतिरिक्त *सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आप सभी को और अधिक प्रयास करना है जिसके लिए सड़क मार्ग में मवेशी छोड़ देने वाले मवेशी मलिक के विरुद्ध समुचित धाराओं के तहत आप सभी कार्रवाई करें। मवेशी मालिकों द्वारा यदि नियमों का पालन नहीं किया जाता तो उनके विरुद्ध बांड उल्लंघन के तहत भी कार्यवाही करना* सुनिश्चित करें। वर्ष 2024 सत्र खत्म होने वाला है इसलिए 01 वर्ष से अधिक लंबित अपराधों का अविलंब निकाल करें।

बैठक में उन्होंने आगे कहा कि *गुम इंसानों, धारा 363 भादवि के तहत गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं की खोजबीन में और अधिक प्रयास करना है। इसके लिए अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा गुम इंसानों को दस्तयाब करें।* बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, मोडिफाइड साइलेंसर एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करने हेतु कहा गया। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही पर भी जोर दिया गया। *उन्होंने गौ-तस्करी करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ करने तथा गौ-तस्करी के मामलों पर पूर्णरूपेण रोक लगाने हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया* गया।

समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, भाटापारा, एसडीओपी बलौदाबाजार, भाटापारा सहित समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी गण, पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.