दिशा एवं यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

छत्तीसगढ़
Spread the love

दुर्ग – *दिनांक 31.08.2025 को सामाजिक संस्था दिशा एवं यातायात पुलिस दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-10 रेल चौक, भिलाई में नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आमजन को हेलमेट के उपयोग से सड़क दुर्घटनाओं में जीवन की रक्षा कैसे संभव है, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा बाइक पर तीन सवारी बैठाने एवं मालवाहक वाहनों में यात्रा करने जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों से बचने हेतु जागरूक किया गया।*

कार्यक्रम के दौरान जो वाहन चालक *यातायात नियमों का पालन करते पाए गए, उन्हें गुलाब भेंट कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया*, जिससे अन्य नागरिक भी प्रेरित होकर यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।
*वर्तमान में दुर्ग जिले में “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” नीति भी लागू की गई है*। इस नीति का उद्देश्य दंडात्मक न होकर नागरिकों को *यह संदेश देना है कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं के समय उनकी जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।*
________________________
अपील
यातायात पुलिस दुर्ग नागरिकों से आग्रह करती है कि—
• *दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।*
• *चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग करें।*
• *मालवाहक वाहनों में यात्रा न करें तथा बाइक पर तीन सवारी से बचें।*
• *यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।*

Leave a Reply

Your email address will not be published.