अपनी गंभीरता के नीचे दिए प्रमाण पर गंभीर हों डॉ रमन जी- रूपेश दुबे
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने सिटी स्कैन मशीन भ्रष्टाचार के मामले पर पूछे गए प्रश्न में पत्रकारों से डॉ रमन सिंह जी का यह कहना कि कांग्रेस की बातों को गंभीरता से मत लिया करो उड़ा दिया करो पर पलटवार करते हुए कहा कि डॉ रमन सिंह स्वयं यदि गंभीर होते तो मेडिकल कॉलेज निर्माण के समय टाउन प्लानिंग और मेडिकल कॉलेज नियमावली के विपरीत अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए टेढ़े-मेढ़े सड़क का निर्माण नहीं होता, डॉ साहब गंभीर होते तो आधे अधूरे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण नहीं करते जिसके चलते कोरोना के समय ऑक्सीजन पाइपलाइन को नया नहीं लगाना पड़ता, डॉ साहब गंभीर होते तो टाऊन प्लानिंग एवं मेडिकल कॉलेज नियमावली के के विपरीत अपने चहेतों को लाभ दिलाने टेड़ी मेढ़ी सड़क नहीं बनवाते, डा साहब गंभीर होते तो जिले में भिलाई स्टील प्लांट से बड़ा उद्योग लग जाता, डॉ साहब गंभीर होते तो उनके निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का नेता अवैध रेत खनन कर ग्रामीणों पर गोली चलाने का संगठित अपराध का दुस्साहस नहीं करते डॉ साहब गंभीर होते तो एथलेटिक ट्रैक की राशि आने के बाद भी स्थल चयन न कर पाने की बेबसी सामने नहीं आती, डॉक्टर साहब गंभीर होते तो भदोरिया मेडिकल कॉलेज तक सर्विस रोड निर्माण की नौबत ही नहीं आती डॉक्टर नमन सिंह गंभीर होते तो भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति है NHAI की जमीन पर अवैध निर्माण से नहीं लगाई जाती डॉ रमन सिंह अपने चुनावी घोषणा पत्र में शहर में सीसीटीवी कैमरे के लिए राशि देने की बात कहे है त्रिनेत्रम में फूटी कौड़ी नहीं दिए यदि दिए तो स्वयं बता दें कि अपने विधायक निधि से उन्होंने कितनी राशि दी है जिससे सुरक्षा के प्रति डॉ साहब कितने चिंतित है यह सार्वजनिक हो जाय।
