संवाद के लिए राजनांदगांव में आपके द्वार पहुंच रही थाना !

Rajnandgaon
Spread the love
  1. 👉 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर क्षेत्रांतर्गत राजीव नगर में चलित थाना “संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    👉 चलित थाना “संवाद” कार्यक्रम में राजीव नगर के 130 से अधिक पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।
    👉 कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक, वार्ड पार्षद सहित मोहल्ले के गणमान्य नागरिक, महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे सक्रिय रूप से शामिल हुए।
    👉 चलित थाना के दौरान आम जनता की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया।
    👉 आम जनता को सायबर ठगी से बचाव, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की रोकथाम तथा यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया।
    पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में, जिले में अपराधों की रोकथाम तथा आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु लगातार चलित थाना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
    इसी क्रम में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में थाना बसंतपुर क्षेत्रांतर्गत राजीव नगर में चलित थाना लगाया गया। कार्यक्रम में 130 से अधिक वरिष्ठ नागरिक, वार्ड पार्षद, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। जनता से प्राप्त समस्याओं एवं सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण किया गया तथा उपस्थित नागरिकों को सायबर अपराधों से बचाव, महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम एवं यातायात नियमों का अक्षरशः पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
    उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, आरक्षक ललित रावटे, रूपेन्द्र वर्मा, राजेश बंदेश्वर एवं आशीष मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही।
    —00—

Leave a Reply

Your email address will not be published.