शिवगंगा महाआरती में जुटे श्रद्धालु, नदियों के संरक्षण संवर्धन को लेकर की गई सामूहिक प्रार्थना

छत्तीसगढ़
Spread the love

संवाददाता- हफीज़ खान

राजनांदगांव 13 जून 2022। प्रतिमाह प्रदोष तिथि के अवसर पर राजनांदगांव शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर आयोजित होने वाली शिवगंगा महाआरती की 48 वीं कड़ी का आयोजन रविवार की देर शाम भक्तिमय वातावरण के बीच संपन्न हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे और नदी के संरक्षण संवर्धन को लेकर जन जागरूकता का संदेश दिया।

प्रदूषित होती नदियों को संरक्षित करने आध्यात्मिक रूप से लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिवगंगा महाआरती की शुरुआत 4 वर्ष पूर्व महाआरती समिति के संस्थापक आलोक शर्मा द्वारा की गई थी। इस अभियान के माध्यम से लोगों को जल बचाने और पर्यावरण बचाने के लिए भी जोड़ा जाने लगा। नदियों के संरक्षण, संवर्धन को लेकर प्रति माह की प्रदोष तिथि पर राजनांदगांव शहर के मोहरा स्थित शिवनाथ नदी के तट पर शिव गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है। बीते रविवार की देर शाम शिवगंगा महाआरती की 48 वीं कड़ी का आयोजन संपन्न हुआ।

इस आयोजन में पंडित अनिल तिवारी ने महाआरती विधिविधान से मंत्र उच्चारण कर संपन्न कराई। इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार परमानंद रजक, मीरा प्रजापति, कमल नारायण साहू सहित सिंदई, मोहारा और आसपास क्षेत्र के लोग शामिल हुए। शिवगंगा महाआरती के अवसर पर भगवान भोलेनाथ और मां गंगा की महाआरती की गई। वहीं राजनांदगांव के शिवनाथ नदी पर पाटी जलकुंभियों को देखकर यहां के श्रद्धालुओं ने इस ओर नगर निगम का ध्यानाकर्षण करवाया। जिसके बाद नगर निगम के द्वारा नदी की सफाई का कार्य शुरू कराया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कहा कि यहां अंधेरा पसरा रहता है और शराबियों का जमवाड़ा भी लगा रहता है। जिससे नदी के संरक्षण संवर्धन के उद्देश्य से की जा रही है शिवगंगा महाआरती में व्यवधान उत्पन्न होती है।

शिवगंगा महाआरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए महीने के दोनों प्रदोष में महाआरती का आयोजन बीते 2 महीनों से किया जा रहा है। इस आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने यहां नदी के तट पर पूजा अर्चना करते हुए प्रदूषित होती नदियों को को बचाने उसके संरक्षण और संवर्धन को लेकर जन जागरूकता का संदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.