कंवर समाज का सम्‍मान समारोह आयोजित, विधायक छन्‍नी साहू ने की शिरकत

छत्तीसगढ़
Spread the love

 

राजनांदगांव। जिला स्‍तरीय कंवर समाज द्वारा सम्‍मान समारोह छुरिया के ग्राम भर्रीटोला (पैरीटोला) में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रमें बतौर मुख्‍य अतिथि खुज्‍जी विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू शामिल हुईं। कंवर समाज के जिला अध्‍यक्ष बिंदु लाल चंद्रवंशी, महिला प्रभाग अध्‍यक्ष रामक्षत्री चंद्रवंशी, युवा प्रभाग अध्‍यक्ष धनेश्‍वर चंद्रवंशी, ग्राम पंचायत पैरीटोला सरपंच ममता कमलेश पंद्रो व उपसरपंच पुष्‍पाबाई पंचारी ने भी कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शिरकत की।


कंवर समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कंवर रत्‍न सम्‍मान, कंवर ज्ञान रत्‍न सम्‍मान व अन्‍य श्रेणियों में युवाओं, किशोरियों का सम्‍मान किया गया। विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू ने सम्‍मान प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि, कंवर समाज की यह पहल सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से समाज के सभी वर्गों को प्रेरणा मिलती है। वे भी कुछ बेहतर करने का प्रयास करते हैं। उन्‍होंने कहा कि बेहतर शिक्षा और संस्‍कार ही सबसे जरुरी पहलु हैं जो समाज को प्रतिष्‍ठा दिलाते हैं। उन्‍होंने कहा कि, अब छत्‍तीसगढ़ सरकार ने भी इसके उपाय किए हैं कि गरीब वर्ग के लोग भी अपने बच्‍चों को निजी स्‍कूलों जैसे साधन संपन्‍न स्‍कूलों में शिक्षा दिला सकें। बच्‍चे यहां अंग्रेजी माध्‍यम की पढ़ाई कर रहे हैं। यही बच्‍चे आगे चलकर हमारे क्षेत्र, प्रदेश, देश का नाम रौशन करेंगे।
उक्‍त आयोजन में जनपद सदस्‍य कन्‍हैया कोले, ग्राम पटेल पतराम साहू, ग्राम प्रमुख चंदू लाल साहू, शंकर लाल यादव, गैंदबरन साहू, पुनाराम चंद्रवंशी, घनश्‍याम पटेल, पंच छबी लाल यादव, चमरुराम मंडावी, रेवाराम साहू, खिलावन साहू, ग्राम सचिव चेतन लाल यादव, ईश्‍वरी गिरी व अन्‍य शामिल हुए।
———————————————

Leave a Reply

Your email address will not be published.