राजनांदगांव 22 जून। वर्षा ऋतु में सकं्रामक बीमारी फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुये नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आज अपने कक्ष में बैठक लेकर जल एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियोें को समुचित साफ सफाई रखने एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि वर्षा ऋतु में डेंगु, मलेरिया, पीलिया जैसी संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है, जिसके रोकथाम के लिये कार्य करना है। उन्होंने कहा कि नाली-नालों व सड़कों एवं गलियों की नियमित सफाई कर कचरा उठाना है, पानी भरान वाले क्षेत्रों की विशेष सफाई करनी है, दवाई एवं चूना पावडर का छिड़काव कराना है। नलों एवं हैण्ड पंपों के आस-पास तथा गड्ढों आदि जगहो पर भरे पानी की निकासी के लिये कच्ची नाली खोद कर पानी निकासी की व्यवस्था करनी है, तालाबों के आस पास एवं कुॅओ की सफाई कर कुॅआ में ब्लीचिंग पावडर एवं तालाबों में डल्ला चुना डालना सुनिश्चित करे। घरों में क्लोरिन टेबलेट का वितरण करे। घरो के कुलरो की जॉच कर पानी बदलने एवं खाली करने समझाईस देवे, ताकि मच्छर न पनप सके। इसके अलावा मकानों के मलमा व निर्माण सामग्री सड़कों पर रखे जाने पर संबंधितों से नियमानुसार मलमा मंडप शुल्क लेना सुनिश्चित करें। साथ ही फुटकर व्यापारियों जैसे फल,चाय दुकान,ठेले खोमचे आदि व्यवसायियों के खाद्य सामग्रीयों सहित आस-पास साफ-सफाई व्यवस्था की जांच कर कार्यवाही करे एवं सड़े गले खाद्य पदार्थो का उपयोग नहीं करने समझाईस देवे। नागरिकों से भी पानी छान कर उबाल कर पीने, क्लोरिन टेबलेट का उपयोग करने समझाईस देवे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने जल विभाग के अधिकारियों से कहा कि नदी के आस पास कि कटिली झाडिया कटवाकर साफ सफाई रखे, ताकि वर्षा होने पर इंटकवेल में कचरा न फसे। फिटकरी, क्लोरिन सिलेण्डर, ब्लीचिंग, चुना आदि का पर्याप्त भंडारण रखे। समय समय पर पानी की जॉच कराये, वार्डो में गंदा पानी आने की शिकायत का त्वरित निराकरण करे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम सीमाक्षेत्रांतर्गत मितानिनों द्वारा 232 पेयजल सैम्पलों की जॉच की गयी थी, जिसमें 59 पेयजल दुषित पाये जाने की जानकारी दी गयी, जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुये उन्हीं क्षेत्र का जल परीक्षण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के प्रयोगशाला में दो चरणों में प्रेषित किया गया, जहॉ जॉच उपरांत प्राप्त रिपोर्ट अनुसार उक्त सभी स्थलों पर प्रदाय किया जा रहा जल, समस्त मानकों में सही पाया गया। उन्बहोने बताया कि नगर निगम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने कटिबद्ध है, जिसके लिये किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर उसका त्वरित निराकरण किया जाता है। बैठक में सहायक अभियंता श्री संजय ठाकुर, प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।