जीवन को स्वर्ग बनाने के राज बताएंगे राष्ट्रसंत ललितप्रभ जी

छत्तीसगढ़
Spread the love

 

सनसिटी परिवार ने सभी धर्म प्रेमियो से अपील भी की है कि अधिक से अधिक उपस्थिती देकर प्रवचन का आनंद ले

राजनांदगांव। राष्ट्रसंत ललितप्रभ जी एवं उनके शिष्य शांतिप्रिय जी सोमवार देर शाम से शहर में हैं। मंगलवार को जैन बगीचा में जीवन जीने के तरीके को लेकर प्रवचन देने के बाद दोपहर तीन बजे जैन बगीचा से विहार कर सनसिटी पहुंचे। आज से सनसिटी स्थित प्रांगण में उनका दो दिवसीय प्रवचन है। जिसमें वे जीवन को स्वर्ग बनाए विषय पर सभी समाज के लोगों से धर्म चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि संपूर्ण भारतवर्ष में अपनी जादुई वाणी से लोगों के दिलों में राज करने वालों, सामाजिक एवं परिवार विषयों पर एकता की अलख जगाने वाले राष्ट्रसंत ललितप्रभ जी का मंगलमय प्रवेश सोमवार को संस्कारधानी में हुआ। पहले दिन मंगलवार को जैन बगीचा में लोगों को संबोधित करने के बाद दो दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला आज बुधवार को शाम पांच बजे और कल गुरुवार को सुबह 9 बजे से सनसिटी स्थित प्रांगण में प्रारंभ होगी। सनसिटी में दो दिवसीय प्रवचन के बाद नांदगांव के रास्ते से दुर्ग प्रवेश करने वाले राष्ट्रसंत नवकार परिसर पुलगांव चौक से ऋषभ कालोनी में उनका मंगल प्रवेश होगा। इधर सनसिटी परिवार ने सभी धर्म प्रेमियो से अपील भी की है कि अधिक से अधिक उपस्थिती देकर प्रवचन का आनंद ले।

0 यू-ट्यूब पर भी सुनने वालों का हुजूम
देशभर में करोड़ों दिलों में राज करने वाले सामाजिक एवं परिवारिक विषयों पर बेबाकी कटाक्ष करने वाले सामाजिक एकता पर प्रभावशाली तरीके से अपनी राय रखने वाले राष्ट्रसंत पहली बार छत्तीसगढ़ पधारें हैं। मंगलवार को जैन बगीचा में उनके प्रवचन का हजारों लोगों ने आनंद लिया। इसके अलावा यू-ट्यूब में भी प्रवचन परिवारिक एवं समाजिक विषयों पर केंद्रित है। उनके क्रांतिकारी प्रवचन लाखों की संख्या में यू-ट्यूब के माध्यम से पूरे भारत में सुने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.