जश्ने यौमे आज़ादी पर मुस्लिम समाज निकालेगी तिरंगा जूलूस

छत्तीसगढ़
Spread the love

 

राजनांदगांव 14 अगस्त। जश्ने यौमे आजादी के मौके पर 15 अगस्त 2022 को तीन बजे राजनांदगांव शहर मुस्लिम समाज की तरफ़ से पैदल तिरंगा जुलुस निकाला जायेगा। मुस्लिम समाज के राजा खान ने गुजारिश की है जुलूस में सफ़ेद कलर के परिधान में ज्यादा से ज्यादा तादाद मे पहुँच कर तिरंगा जुलुस को कामयाब बनाये।

जुलुस का रूट इस तरह रहेगा जामा मस्जिद चौक से भारत माता चौक,आज़ाद चौक, गुड़ाखु लाइन,जूनिहटरी, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, मे जुलुस का इख़्तिताम समाप्त होगा। आप हज़रात अगर हो सके तो जुलुस मे सफ़ेद कुरता या शर्ट पहन के आये। मुस्लिम समाज के सैय्यद अफ़ज़ल अली ने कहा कि भारत देश इस वर्ष 15 अगस्त को अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था। आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। इस राष्ट्रीय त्योहार को हम सभी भारत वासी बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाते हैं। इस दिन हम उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। 15 अगस्‍त 1947,भारत के इतिहास का ये वो सबसे खूबसूरत दिन है जब भारत को ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी। दरअसल में ये वो दिन हैं जो हमारे फ़्रीडम फाइटर्स के त्याग और तपस्या की याद दिलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.