एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने हटाया अवैध कब्जा

छत्तीसगढ़
Spread the love

 

राजनांदगांव। जिले के वन चेतना केंद्र मनगट्टा के समीप अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।

राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन और निर्देशन में एसडीएम अरूण वर्मा,और तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता एवं राजस्व, पंचायत की संयुक्त टीम ने राजनांदगांव तहसील के ग्राम झुराड़बरी मनघटा वन चेतना केंद्र के समीप किए गए अवैध प्लॉटिंग का मौका मुआयना किया और अवैध प्लॉटिंग पर जेसीबी चलाकर रोड रास्ता आदि को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई ।

जिस अवैध प्लॉटिंग की भूमि पर बने सड़क को उखाड़ा गया है। वह भूमि अंकुश महाजन के नाम पर राजस्व अभीलेख में दर्ज है। भूमि खसरा नंबर 670/2 रकबा 0.618 हेक्टेयर है। उक्त भूमि पर हुए अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाने के साथ ही साथ ग्राम की लगभग 0.40 डिसमिल शासकीय भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त भी कराया गया।


कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक पुरुषोत्तम ध्रुव, पटवारी संतराम, सरपंच, सचिव और अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.