राजनांदगांव। शहर के म्युनिसिपल स्कूल मैदान में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आज फुटबॉल मैच के दूसरे दिन कुल 3 मैच खेले गए, जिसका पहला मैच दोपहर दो बजे मनेरी विरुद्ध रोवर्स डोंगरगांव के मध्य खेला गया, जो बहुत ही रोमांचक रहा।
जिसका निर्णय मैदानी गोल से ना होकर पेनाल्टी शूटआउट से हुआ। जिसमें रोवर्स डोंगरगांव की टीम 5-4से विजयी रही। दूसरा मैच दोपहर 4.30 बजे स्टेट स्कूल मोर्निंग क्लब वर्सेस कंहारपुरी के मध्य खेला गया, जिसमे स्टेट स्कूल मोर्निंग क्लब, की टीम 2-0 से विजयी हुई। जिनमे पहला गोल रजा कुरैशी ने मैच के पहले हाफ में मारकर बढ़त बनाई, तथा दूसरे हाफ में विक्रम सिंह ने बढ़त को 2-0 कर दिया। और यही स्कोर अंतिम रहा। इस प्रकार स्टेट स्कूल मोर्निंग क्लब विजयी रही। अंतिम और तीसरा मैच खैरागढ़ विरुद्ध टेड़ेसरा के मध्य खेला गया, जिसमें टेड़ेसरा की टीम एकतरफा मुकाबले में 5- 0 गोल से विजयी रही। मैच के रेफरी दीपेश, निखिल, तथा क्रिस्टोफर थे। तथा टेक्निकल टेबल पर डॉ एम. टी. भद्र ने अपनी सेवा दी। 25 अगस्त को तीन मैच खेले जायेंगे।