सड़क पर बने गड्ढे हादसे को कर रहे निमंत्रित 

Uncategorized
Spread the love

 

संवाददाता – करण सिंह ठाकुर 

गंडई पंडरिया। नगर पंचायत की टीम, अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है| नगर पंचायत गंडई पंडरिया के वार्ड 01वार्ड व 02 की मुख्य पहुंच मार्ग की सड़क, जहा यादवपारा के पास सड़क की बीच में बने हुए नाली का पुल विगत 5 माह से टुटा पड़ा है, वही कुछ ही दूरी पर कबीरसाहेब मंदिर के पास भी पुल टुटा गया। जिससे लोगो को सड़क से आने जाने मे काफी डर लगा रहता है , बताया जाता है की इस मार्ग में कई बार दुर्घटना शिकार लोग हो चुके हैं ।


इस बात की जानकारी देते हुए नगर के ग्रामीणों ने कहा है की सड़क की नालियों के बीच बना पुल 5 महीने से टूट गया है, और छोटा गड्ढा धीरे धीरे बड़ा होता जा रहा है, और कई बार इस गड्डे में आने जाने वाले लोग गिर जाते है, कई बार इस गड्ढे से मवेशियों को भी चोटें आ चुकी है| इस समस्या को लेकर नगर पंचायत के पार्षद अधिकारी जनप्रतिनिधि को अवगत कराया गया है पर अभी तक उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. दिन प्रतिदिन इन गड्ढों से कुछ न कुछ हादसा होता ही रहता है।

ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड पार्षद इस ओर कम आते जाते है, भेंट,मुलाकात नहीं हो पाता . ग्रामीणों ने आगे बताया कि नालियों का पुल छोटा गड्डा बड़ा फैल कर बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है कई राहगीर भड़भड़ी आते जाते है,कई बार बड़ा हादसा बचते बचते टला है।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए बताया कि जन भावना को ध्यान में रखकर जनप्रतिनिधि, आधिकारीगण आदि शीघ्र इस समस्या का निराकरण करें, अन्यथा वार्डवासी जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे |

FOR RENT

Leave a Reply

Your email address will not be published.