गढ़चिरोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई , नक्सलियों के द्वारा लगाए गए बम को किया डिफ्यूज

देश/विदेश
Spread the love

 

गढ़चिरौली। नक्सलियों की डंप की गयी विस्फोटक सामग्री को हासिल करने में गढ़चिरोली पुलिस ने सफता पाई है। पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के मक्सद से नक्सलियों के द्वारा जमीन की नीचे गड़ा कर रखे गए बम को पुलिस ने बरामद किया है और सफलतापूर्वक उसे नष्ट कर दिया है।

सूचना के आधार पर विशेष अभियान पथक गढ़चिरौली एंव बी.डी.डि.एस. टीम के जवान नक्सल विरोधी अभियान चलाते हुए एक संदिग्ध जगह पर गुप्त तरीखे से रखे हुए गोला – बारूद आदि सामग्री खोजने में बड़ी सफलता मिली है ।

उक्त डंप में मिले ०२ कुकर , ०२ क्लेमोर , ०१ पिस्टल , ०२ वायर बंडल एंव ०१ पानी रखने में इस्तेमाल किये जाने वाले जर्मन गंज आदि नक्सल सामग्री जप्त की गयी । इसमें विस्फोटोंसे भरे ०२ कुकर एंव ०२ क्लेमोर को मौके पर ही बीडीडिएस टीम की सहाय्यता से सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया और अन्य सामग्री को गढचिरौली लाया गया । इस मामले में आगे की कारवाई जारी हैं । यह कामगिरी मा . पुलिस अधीक्षक श्री . अंकित गोयल सा .मा . अपर पुलिस अधीक्षक ( अभियान ) श्री . सोमय मुंडे सा . , मा . अपर पुलिस अधीक्षक ( प्रशासन ) श्री . समीर शेख सा . , मा . अपर पुलिस अधीक्षक ( अहेरी ) श्री . अनुज तारे सा . इनके मार्गदर्शन में की गयी । इस अभियान में शामील विशेष अभियान पथक गढचिरौली और बी.डी. डि . एस टीम के जवानों की मा . पुलिस अधीक्षक श्री . अंकित गोयल सा . इन्होने सराहना की हैं । साथ ही यह भी कहॉ की , पुरे जिले में नक्सलविरोधी अभियान तेज कर दिया गया है और नक्सलियों से आवाहन किया गया है की , वे नक्सलवाद के हिंसक राह को छोड़कर आत्मसमर्पण कर सम्मानजनक जीवन व्यापन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.