छुईखदान नगर सहित क्षेत्र में सट्टा जुआ अवैध गांजा एवं अवैध शराब की बिक्री जोरों पर

छत्तीसगढ़
Spread the love

संवाददाता – करण सिंह ठाकुर 

छुईखदान। इन दिनों छुईखदान नगर एवं आसपास के क्षेत्र में वह सारे अवैध कार्य हो रहे हैं जिसको प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी अपने हर मंच से सट्टा जुआ अवैध रूप से गांजा एवं शराब बिक्री नशीली दवाओं पूरे प्रदेश में बंद करने हेतु संबंधित विभागों को अनेक बार निर्देशित कर चुके हैं, उसके बावजूद अभी-अभी अस्तित्व में आए नए जिला k•C•G• के अंतर्गत छुईखदान नगर एवं क्षेत्र की कहानी अलग है, जहां पुलिस एवं आबकारी विभाग का कोई खौफ नहीं है, यहां सिर्फ और सिर्फ अवैध कार्य करने वालों का दबदबा है, आखिर क्यों किसके सह पर, यह दोनों विभाग अपने आप को असहाय व सम्हा हुआ महसूस करते हैं ,या फिर और कुछ गणित है ?नगर के हर वार्ड में सट्टा पट्टी लिखने वालों को देखा जा सकता है,वें बेखौफ होकर लिख रहें है ,जैसे कि टिकरी पारा, जैन होटल के सामने, मछली मार्केट के पास, चखना दुकान ,मुर्गी मार्केट, विद्युत चौक ,बाजार लाइन, सब्जी मार्केट , बाजार से बैंक ऑफ बड़ौदा के मध्य , यात्री प्रतीक्षालय के सामने ,बस स्टैंड के आसपास बनी दुकान, जमुना चौक , वार्ड क्रमांक 7, झुरा नदी चौक ,उदयपुर ,खुड़मुड़ी, टेकापार, ढिमरिन कुआं, कुकुरमुङा चौक, पेट्रोल पंप के आसपास, सहित ग्राम बुंदेली, जहां एक संचालक वर्षों से उक्त कामों मे लगा हुआ है ।. जिसे सट्टा बाजार का मास्टरमाइंड कहां जाता है, उक्त कार्य में सफलता को देख और इसमें संलीप्त लोगों की आलीशान जिंदगी जीने की तरीका को देखकर इसमें नए खिलाड़ी भी शामिल होकर अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं ।
जब नगर व क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने वाले को संख्या काफी तादाद में है, तो सट्टा पट्टी खाने वाले, खाईवाल, नगर के ही होंगे ही, इस संबंध में क्या हमारे होनहार संबंधित विभाग अभी भी अनजान है ? क्या इस संबंध में कार्यवाही के लिए नगर सहित क्षेत्र की जनता को ही आगे आना होगा ।
इसी तरह नगर सहित क्षेत्र में जुए के कई फड चल रहे हैं ।कुछ समय के लिए जुवाङी गैंग शांत थे, लेकिन अचानक इन जुवारियो का गैंग फिर सक्रिय हो गया है, वे फिर अपने पुराने अड्डों पर जैसे भेण्ङरा जलाशय,
छिन्दारी, नाथेला, कुलीकसा, घोघरे , में फिर से फङ लगाकर आसपास के जुवारियो को बुलाकर 52 पत्ती की महफिल लगाकर जुआ संचालन वही लोग कर रहे हैं जो पूर्व में करते आ रहे थे।
सूत्रों से पता चला है कि वर्तमान में 3 जुवारी गैंग सक्रिय है ।इसी तरह नगर एवं क्षेत्र के लिए नासूर एवं बीमारी बनते अवैध शराब एवं अवैध गांजा की बिक्री जो आज के युवाओं को पूरी तरह अपने आगोश में लेकर कई तरह के अपराध करने हौसले दे रहे हैं। नगर के सरकारी शराब दुकान से खुलेआम अवैध शराब की खेप कोचियों को दी जा रही है। कैसे गांव गांव में शराब की बिक्री हो रही है क्या आबकारी और पुलिस विभाग को इसकी जानकारी नहीं है ? और है तो फिर कार्यवाही क्यों नहीं ? नगर के वार्ड नंबर 9 और 3 टिकरी पारा, श्यामपुर ,भाटापारा, सहित अनेक स्थानों पर उक्त दोनों मादक पदार्थ उपलब्ध मिलता है। वार्ड नंबर 9 तो एक मंडी के समान है, गांजा बेचने वाले सबसे बड़े डीलर इसी वार्ड में है. इस प्रकार के आगे मंच के आसपास पिछले 20 सालों से यह गोरखधंधा चल रहा है लेकिन अफसोस की बात है कि यह बातें सिर्फ गांजा एवं मदिरा प्रेमी को ही मालूम है,लेकिन अबकारी एवं पुलिस विभाग को इसके बारे में कुछ भी नहीं मालूम. अवैध शराब जैसे सामाजिक बुराई पर जिम्मेदार लोग अंकुश लगाने में अक्षम है ।तो उन्हें किस श्रेणी में रखा जाए.
क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिको द्वारा संबंधित विभाग को उक्त अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. और साथ उन्होंने जिला के एसपी अंकिता शर्मा को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों के बारे में, अवैध कार्य करने वालों के नाम सूची सौपकर जानकारी देकर कार्यवाही करने को, बात कही जा रही है. | इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. |

Leave a Reply

Your email address will not be published.