रक्तदान और नेत्र शिविर का हुआ आयोजन, कलेक्टर डॉ, जगदीश सोनकर ने मरीज क़ी जाँच कर सहयोग किया

छत्तीसगढ़
Spread the love

संवाददाता – करण सिंह ठाकुर 

छुईखदान। खैरागढ़ विकास खंड के ग्राम टोला गांव में 19 नवंबर 2022 को रक्त दान और नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया,नए जिला निर्माण के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित पहला कार्यक्रम था,,खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम टोला गांव में आयोजित रक्तदान शिविर एवं नेत्र परीक्षण शिविर में 170 लोगों का ब्लड ग्रुप जांच की गई एवं 19 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 125 छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया एवं 13 छात्राओं को चश्मा नंबर के उपयुक्त पाया गया, जिनको चश्मा प्रदान किया जावेगा । उक्त शिविर में जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के कलेक्टर महोदय डॉक्टर जगदीश सोनकर द्वारा भी एक छात्रा का विजन टेस्ट कर शिविर में सहयोग प्रदान किया गया,,, कलेक्टर साहब द्वारा रक्तदान शिविर का भी निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए गए । कार्यक्रम में श्री आर सत्यार्थी CMHO, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेश ताम्रकार, dr विवेक बिसेन BMO खैरागढ़ ,श्री सोनी बी टी ई ओ खैरागढ़ , श्री विनय रामटेके नेत्र सहायक अधिकारी छुईखदान , श्री गेमन ,श्रीमति पूर्णिमा खैरागढ़ के नेत्र सहायक श्री नरेंद्र निषाद , नेत्र सहायक अधिकारी उपस्थित थे,।

Leave a Reply

Your email address will not be published.