दो शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा, सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए का सामान बरामद

छत्तीसगढ़
Spread the love

मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी 23 दिसम्बर । मोहला पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और आरोपियों से लगभग 4 लाख 16 हजार रूपये से अधिक का माल बरामद किया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने जिलेभर में हुए 5 अन्य चोरियों के मामलों का खुलासा किया है।
नए जिले मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी में चोरी की वारदात भी बढ़ने लगी है। वहीं पुलिस भी मुस्तैदी से आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।बीते 21 दिसंबर की रात्रि मोहल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत विचारपुर के अलग-अलग दुकानों में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद मोहला पुलिस आरोपियों की पता तलाश में जुट गई। आरोपियों के द्वारा विभिन्न दुकानों से सोना चांदी नगदी रकम सहित लगभग 11000 रूपये के सिक्कों की चोरी की गई थी। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीम इन अपराधियों के धरपकड़ के लिए बनाई गई थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से इस मामले में संदेही व्यक्ति की सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने बालोद जिले के झिटका टोला निवासी मनीष कुमार और मंगचुआ निवासी अवधेश हुर्रे को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिस पर आरोपियों ने जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने बताया कि जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 जगहों पर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी आदतन बदमाश है और बालोद जिले में इनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है।मोहला थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग दुकानों में हुए चोरी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए 1 जोड़ी सोने का झुमका, चैन , सोने का पेंडल, चांदी की पायल सहित नकदी रकम 28000 रूपये, आंधी क्षेत्र में चोरी किए गए 50000 रूपये में से खरीदे गए मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन आदि जप्त किया है। इस तरह से पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से 4 लाख 16 हजार 791 रुपए का माल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.