संवाददाता – हफीज़ खान
राजनांदगांव 28 सितम्बर । शहर के होनहार छात्र मोहम्मद अरशद अंसारी ने एमबीबीएस की परीक्षा उतीर्ण कर राजनांदगांव जिले को गौरवान्वित किया है। मंगलवार की देर शाम आयुष यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा एमबीबीएस पार्ट-2 फाइनल के रिजल्ट घोषित किये गए हैं, जिसमें मोहम्मद अरशद अंसारी ने 65 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त की है।
राजनांदगांव शहर के हमालपारा निवासी मोहम्मद अरशद अंसारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खालिद अंसारी और साबरा अनवरी अंसारी के पुत्र हैं। अरशद की बडी़ बहन डाक्टर रूही अंजुम अंसारी मेडिकल कॉलेज कांकेर में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ हैं।

अपनी बहन से प्रेरणा लेकर मोहम्मद अरशद अंसारी ने भी चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में जाने की ठानी और दुर्ग के शासकीय मेडिकल कॉलेज कचांदुर में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण करते हुए आज इस सफलता को हासिल किया है। अरशद शुरु से ही होनहार छात्र रहे हैं, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजनांदगांव शहर के रॉयल किड्स कान्वेंट स्कूल से प्राप्त की है। अरशद ने अपनी बहन डॉक्टर रूही अंजुम को अपनी प्रेरणा माना और अपने अथक प्रयासों से आज इस मुकाम को हासिल कर लिया। अरशद के चिकित्सक बनने का सफर आसान नहीं था, कोरोना काल की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, लेकिन अरशद ने किताबों और ऑनलाइन माध्यम से बेहतर शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने अपना पूरा समय अपनी शिक्षा को दिया है। जिसकी बदौलत आज अरशद ने अपना सपना सच कर दिखाया है और माता-पिता सहित राजनांदगांव शहर को गौरवान्वित किया है। अपनी इस सफलता के बाद अब वे विषय विशेषज्ञ चिकित्सक बनना चाहते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।


