राजनांदगांव 11 जनवरी। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान ने राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह से मुलाकात करते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने की बात रखी।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप अल्पसंख्यकों के हित में बेहतर कार्य करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को दिलवाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसके लिए उनके द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी विभिन्न माध्यमों से अल्पसंख्यकों तक पहुंचाई जाती है। वहीं उन्होंने आज राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह से मुलाकात करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किए जाने की बात रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर हफीज खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हर संभव प्रयास शासन-प्रशासन के साथ मिलकर किया जाएगा।
अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने अपने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कौशल उन्नयन, सहित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका बेहतर क्रियान्वयन किया जाएगा ताकि अल्पसंख्यकों को छत्तीसगढ़ शासन की इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।