लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

Uncategorized
Spread the love

संवाददाता- करण सिंह ठाकुर

छुईखदान। क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 97 वीं कड़ी को शहीद नगरी छुईखदान के मेन बाजार, सब्जी बाजार से लेकर लगभग नगर के वार्डों के साथ छुईखदान मंडल के ग्राम बूथों में लोगों ने इस कार्यक्रम को उत्सुकता के साथ सुना ।
आज के कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि प्रधानमंत्री मंत्री ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के मिलेट्स कैफ़े की प्रशंसा कर सामजिक व महिला समूह द्वारा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जो ठोश कार्य किया जा रहा है उसकी खुले मन से सराहना की ।छुईखदान बाजार लाइन में व्यपारियों ,सब्जी विक्रेताओं , बुजुर्गों ,महिलाओं , युवाओं सभी ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या सहभागिता दी जिसमे शेखर सोनी , सतीष महोबिया ,मन्थिर दास ,देवेश सोनी , नरेंद्र चंद्राकर ,सुरेश ,डोमेश देवांगन ,बंटी अग्रवाल ,अमिताभ सोनी ,शेख निजामुद्दीन ,संजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण शामिल हुए
उक्त कार्यक्रम को छुईखदान नगर ग्रामीण बूथों में गिरिराज किशोर ,प्रेमनारायण चंद्राकर , अरविंद शर्मा ,नवनीत जैन , किशन सिलोटिया ,राजकुमार जंघेल , रेखचन्द जैन ,आनंद सिन्हा , देवानन्द जंघेल , खम्हन ताम्रकार ,अनुज साहू आदि ने बूथों उपस्थित में कार्यक्रम समायोजित किया, यह जानकारी मंडल के कार्यक्रम प्रभारी नवनीत जैन ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.