राजनांदगांव। जिले के सोमनी स्थित एक निजी होटल में दो दिवसीय भाजयुमो का कार्यशाला प्रारंभ हुआ । कार्यशाला में भाजयुमो के नेताओं को व्यक्तित्व के विकास के अलावा पार्टी के नीतिगत विचारों को युवाओं के पास पहुंचाना, केंद्र की योजनाओं को लोगों तक प्रभावशाली ढंग से बताना शामिल है ।
इन सभी विषयों पर भाजपा के केंद्र व राज्य के वरिष्ठ नेता व संगठन के विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इसदो दिवसीय कार्यशाला में भाजपा के प्रभारी नितिन नवीन, अजय जम्वाल , प्रदेश अध्यक्षअरुण साव, पूर्व मंत्री प्रेम प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, विजय शर्मा, ओ पी चौधरी सहित कई नेता अपने विचार भाजयुमों के पदाधिकारियों के सामने रखेंगे। दो दिवसीय कार्यशाला के संबंध में प्रदेश प्रभारी नितीन नवीन ने कहा कि भाजयुमो की नई टीम को भाजपा के भविष्य के रणनीति के संबंध में प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला आयोजित है । वहीं भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष रविभगत ने कहा कि इस सरकार को हटाने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला आयोजित है।