जांजगीर चांपा पुलिस ने 23 लाख के 162 गुम मोबाइलों को बरामद कर मालिकों को सुपुर्द किया

छत्तीसगढ़
Spread the love

*00 मोबाइल पाकर आम नागरिकों के चेहरे में आई मुस्कान*
*जांजगीर चाम्पा।* जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस व साइबर सेल की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले कुछ दिनों में मोबाइल धारकों ने अपनी एंड्रॉइड फोन के गुम होने की सूचना थानों में दी थी, जिसकी तलाश व खोजबीन साइबर सेल जांजगीर द्वारा किया जा रहा था।

CEIR PORTAL जो गुम मोबाईल की जानकारी हेतु भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है जिसके माध्यम से कुल 13 मोबाईल बरामद कर मोबाईल स्वामी को सुपुर्द किया गया। इस अभियान के तहत जिले के अलावा, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, सक्ती एवं अन्य स्थानों से गुम मोबाइलो को बरामद किया गया।


मोबाइल धारकों को अपने मोबाइल फोन मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन पुलिस द्वारा सायबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर मोबाइल धारक को वापस किया गया। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अपील की है कि अपने मोबाइल को संभाल कर रखे यदि गुम या चोरी होती है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना दें।

ज्यादातर मोबाइल हाट बाजार, मेला, मंडई में गुम होते हैं ऐसे जगहों पर अपने मोबाइल का उपयोग ध्यान से करने हेतु सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को रास्ते में कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करे और अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। कोई दुकानदार बिना बिल दिये जिसमे IMEI न लिखा हो उसे कतई न खरीदे हो सकता है वो मोबाइल चोरी का हो या किसी अन्य घटना में उपयोग किया गया हो।

इसी तारतम्य में उपस्थित लोगो को पुलिस अधीक्षक ने सायबर क्राईम एवं सायबर फ्राड से संबंधित जानकारी देते हुए इससे बचाव का उपाय बताया तथा अभिवक्ति ऐप डाउनलोड करा कर उसकी उपयोगिता के बारे एवं महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.