105 लीटर शराब के साथ अकलतरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़
Spread the love
  • आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा न्यायिक रिमांड पर*
    जांजगीर-चांपा। मुखबीर सूचना पर अकलतरा पुलिस ने अवैध शराब को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार कोटगढ निवासी झडीराम द्वारा हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से भारी मात्रा में बिक्री करने के लिए रखा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही की और मौके पर आरोपी के कब्जे से दो अलग-अलग नीले रंग के प्लास्टिक के जरीकेन 55-55 लीटर क्षमता वाली में भरा 55-50 लीटर कुल 105 लीटर हाथ भट्ठी का कच्ची महुआ शराब कीमती 14,700 रूपये बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अप.क्र. 520/23 धारा 34 (2) आब. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
    विवेचना के दौरान आरोपी झडीराम उम्र 50 वर्ष साकिन कोटगढ थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
    इस कार्यवाही मे निरीक्षक टी.एस. पटटावी, सउनि अरूण कुमार सिंह, आर. प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.