43 स्कूल बसों की चेकिंग

छत्तीसगढ़
Spread the love

राजनांदगांव। 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के इक्कीसवें दिन पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अति.क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री हेमप्रकाश नायक, डॉ. भानुप्रिया, नेत्र विशेषज्ञ, डॉ. एन.सी. देशमुख, नेत्र सहायक अधिकारी, डॉ. चन्द्रकांत उर्वशा, मेडिकल ऑफिसर, जिला चिकित्सालय राज.,परिवहन विभाग के निरी. डोमेन्द्र सिंह चुरेन्द्र एवं अन्य स्टाफ, यातायात विभाग के निरी. नवरतन कश्यप एवं अन्य स्टाफ, अग्निशमन कार्यालय स्टॉफ नायक विमल दास वैष्णव फायरमेन पुमेश कुमार सोरी, राजेश कुमार सिन्हा, चालक दिनेश कुमार सोनकर की उपस्थिति में जिला राजनांदगांव के नीरज बाजपयी इंटरनेशनल स्कूल बोरी, नीरज पैरेन्ट्स पाईड स्कूल बल्देव बाग, नीरज पब्लिक स्कूल पेण्ड्री, दिल्ली पब्लिक स्कूल, एरोज जॉन्सन स्कूल तुमड़ीबोड़, युगान्तर स्कूल, गुरूनानक स्कूल, नीरज विद्या मंदिर स्कूल मोहड़ डोंगरगांव, श्रीराम कॉलेज राज0 के कुल 43 बसों/वेन का मेकेनिकल चेकिंग किया गया। जिसमें 40 बस/वेन का फिटनेस सही पाया गया। 03 बसों का फिटनेस नही होने पर परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही किया गया। साथ ही सभी बस ड्रायवर का मेडिकल विभाग द्वारा मेडिकल चेकअप किया गया एवं फायर विभाग के टीम के द्वारा बस ड्रायवरों एवं कंडक्टरों को वाहनों के सुरक्षा के मद्देनजर वाहनें में लगे अग्नि शामक यंत्र का डेमो करके दिखाया गया एवं उसके उपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही लर्निंग लायसेंस शिविर के द्वितीय चरण के दूसरे दिन 250 लोगो का लर्निंग लायसेंस जारी किया। लर्निंग लायसेंस शिविर 05 फरवरी को भी जारी रहेगा। बिना लायसेंसधारी लोगो से अपील है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठावें। साथ ही आवश्यक दस्तावेज 10वी या 08 वी मार्कशीट या पेन कार्ड, लोकल आईडी प्रूफ-आधार कार्ड या राशन कार्ड, 01 पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है।
जन-जागरूकता अभियान के तहत यातायात रथ के माध्यम से आरक्षक सोमेश सिंह द्वारा शहर एवं ंआसपास ग्राम रेवाडीह, पेण्ड्री, बरगा, धनगांव, सुकुलदैहान, लिटिया, नवागांव, मोतीपुर, पार्रीकला, कन्हारपुरी, भर्रेगांव, मोखला, आरला, सुरगी, मलपुरी, ढोढ़िया, हल्दी, सिंगदई, मोहारा, नंदई चौक, इंदिरा नगर, भ्रमण कर सड़क सुरक्षा संबंधी संगीत, अलाउंस एवं पाम्पलेट वितरण कर आम लोगो को यातायात नियमों का पालन करने अपील की गयी।

1

Leave a Reply

Your email address will not be published.