भूपेश बघेल के कार्यक्रम में उमड़ रही है भीड़, कार्यकर्ता हुए सक्रिय

छत्तीसगढ़
Spread the love

संवाददाता – करण सिंह ठाकुर 

छुईखदान। पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल गुरुवार को खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के वनांचल क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने वनांचल में बसे ग्राम बीरुटोला,देवरचा,बकरकट्टा, ठाकुर टोला पैलिमेटा,शाखा आदि सहित विभिन्न ग्रामों का दौरा कर लोगों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमने किसानों,युवाओं व महिलाओं सहित सभी वर्गों के लिए काम किया। आपने हमें 5 साल मौका दिया हमने पूरी ईमानदारी से काम किया राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही उन्होंने सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया.अगर केन्द्र में हमारी सरकार बनेगी तो हम गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये देंगे, युवाओं को प्रशिक्षित कर 1 लाख रुपये देंगे। वहीं उन्होंने साय सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा चलाये जा रहे गोबर खरीदी, राजीव युवा मितान क्लब जैसे आदि योजनाओं को सांय सांय बंद कर दिया गया। हमने भूमिहीन किसानों को प्रतिवर्ष 7000 रुपए किस्त के रूप में दिया. हमने किसानों का कर्जा माफ किया, 2500₹क्विंटल में धान खरीदा,मंहगाई कितनी बढ़ गई है,उन्होंने कहा कि संविधान को बदलने से बचाना है तो हमें पंजा छाप में वोट करें. आपका किसान पुत्र भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए 24 घंटे खड़े रहेगा


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि साय सरकार को बने 5 माह हो गया है, महतारी वंदन योजना के नाम से उन्होंने लोगों को ठगा है, आने वाले 26 तारीख को किसान पुत्र भूपेश बघेल को पंजा छाप में बटन देकर जिताना है,और किसान पुत्र को दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए भेजना है
वनांचल क्षेत्र के चुनावी दौरे मे पहुंचे कार्यक्रम में भूपेश बघेल के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, श्रीमती पदमा देवी सिंह, मोतीलाल जंघेल, गिरवर जंघेल ममता राजेश पाल,ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, दशमत जंघेल, राजू सिंह,हेमंत वैष्णव,युवराज देवराज किशोर दास,प्रकाश महोबिया,आरती महोबिया, लिखन जंघेल,संजय महोबिया,संजू चंदेल केदार राजेंद्र मंडावी,जिला महामंत्री सज्जाक खान, ललित महोबिया, कपिनाथ महोबिया सोहन पाल, हरजीत सिंह, राजू केलकर, देवनाथ जंघेल,विकेश ध्रुव,नामदेव पटेल, आशु खान, रिंकू महोबिया गणेश ध्रुव बाजारू राम,मेहतर राम,जनपद सदस्य गण ,पार्षद गण,आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता,क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.