राजनांदगांव। 1 जुलाई 1955 को भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना की गई थी। आज बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर स्टेट बैंक राजनांदगांव की मुख्य शाखा द्वारा पौधारोपण और आधुनिक शिक्षा के लिए छात्रा को लैपटाप दिया गया।
राजनंदगांव स्टेट बैंक की मुख्य शाखा द्वारा बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला बरगाही में पौधा रोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक शाखा द्वारा 25 पौधों का रोपण किया गया ।
वहीं कलेक्टोरेट परिसर में एक अन्य कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी छात्रा को लैपटाप दिया गया। उक्त छात्रा ने छुरिया के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अध्ययन करते हुए कक्षा 12वीं में 89 % प्रतिशत अंक हासिल किये थे। इस दौरान जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के करकमलों से छात्रा को सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक वरुण शुक्ला , जिला शिक्षा अधिकारी अभय जैसवाल, उप जिला शिक्षा अधिकारी संगीता राव एवं शिक्षिका ममला पटेल उपस्थित थे।