एसएसपी विजय अग्रवाल स्वयं स्कूलों में दे रहे यातायात संबंधी जानकारी !

छत्तीसगढ़
Spread the love

● *जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा 35वां सडक सुरक्षा माह अभियान कार्यक्रम-2025 के तहत जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
● *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पहुंचे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर में स्कूली बच्चों के पास*
● *उपस्थित बच्चों और शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु दी गई आवश्यक समझाइस*
● *35वां सडक सुरक्षा माह अभियान कार्यक्रम-2025 के तहत पूरे जिले में चलाया जा रहा है यातायात जागरूकता कार्यक्रम*

बलौदाबाजार-भाटापारा –  दिनांक 22.01.2025 को 35वां सडक सुरक्षा माह अभियान कार्यक्रम-2025 के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन* किया गया। इस दौरान *विभिन्न स्कूलों के बच्चों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा स्कूल के बच्चों, उपस्थित ग्रामीणों एवं शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दिया गया।* कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं स्कूल के बच्चों को सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का पालन कितना आवश्यक है इस बारे में उनके द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया, कि मार्ग में चलते समय हमेशा बॉये दिशा का प्रयोग करे, चलने के लिए फूटपाथ का प्रयोग या रोड किनारे चले, सड़क पार करने के लिए चौक-चौराहा या मार्ग के गेप में बने जेब्रा क्रासिंग से ही मार्ग पार करें। रोड क्रास करते समय यह भली-भांति देख ले की दॉये-बाये से कोई वाहन तो नहीं आ रही है। मार्ग में चलने के दौरान सड़क पर न दौड़े , वाहन से बाहर हाथ न निकाले, चलते वाहन में सुरक्षित बैठे, वाहन रूकने के बाद ही चढ़े व उतरे, हमेशा ही किनारे पर उतरे , स्कूल बस का इंतजार हमेशा लाईन में रहकर करें। यातायात नियमों के संबंध में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि नाबालिग छात्र-छात्राऐं वाहन न चलाए। दोपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार दोनों को हेलमेट धारण करना एवं चारपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य है, बताकर यातायात नियमों का पालन करने व अपने परिवार, पड़ोसी एवं दोस्तों को भी पालन कराने अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.