‘स्कूल चलो अभियान’ के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने बच्चों को परोसा भोजन

राज्य
Spread the love

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनपद श्रावस्ती से प्रदेशव्यापी ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत सोमवार को शुरुआत की. इस योजना के तहत हर बच्चे को स्कूल भेजने का संकल्प है. सीएम योगी ने स्कूल चलो अभियान के शुरुआत करने के बाद बच्चों के लिए खाना परोसा. जिसका वीडियो वायरल हुआ है. सीएम योगी खाने के लिए बैठे सभी बच्चों को एक-एक करके खाना परोसा. बतादें कि इस मुहिम के शुरु करने के बाद सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि अगले एक महीने में चलने वाले इस अभियान में घर-घर जाकर दस्तक दीजिए और पूछिए कोई बच्चा ऐसा तो नहीं है जो स्कूल जाने से वंचित रह गया हो. उस बच्चे को स्कूल ले जाना, स्कूल में उसका रजिस्ट्रेशन कराना, उसे यूनिफॉर्म, किताबें, बैग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.