स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय में दाखिले के लिए मची होड़

छत्तीसगढ़
Spread the love

 

राजनांदगांव। जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षण सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए होड़ मची हुई है। यहां पर एडमिशन के लिए कोटे से अधिक फार्म जमा हुए है, ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा लाटरी पध्दति से बच्चो को स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सार्थक प्रयास किया जा रहे है। जिले में जगह जगह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अग्रेजी माध्यम स्कूल खोल कर संचालन किया जा रहा है और बच्चों को निजी स्कूल की तर्ज पर ही शासकीय स्कूलों में अग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जा रही है।वहीं पालको का रुझान इस ओर हो रहा है, जिसके चलते राजनांदगांव शहर के सर्वेश्रदास नगर पालिक निगम स्कूल मे बने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अग्रेजी माध्यम मे बच्चो के प्रवेश के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई है। स्कूल की प्राचार्य श्रीमति आशा मेमन ने बताया कि कक्षा 1 से 08 कक्षा तक की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है, उन्होने बताया कि कक्षा पहली मे भर्ती के लिए 1042 आवेदन आये हैं, जिसमे से 550 फार्म का चयन लाटरी पध्दति के लिए किया गया है ।उन्होने बताया कि 09 मई को लाटरी पध्दति से बच्चो का प्रवेश के लिए चयन किया जायेगा ।
लाटरी पध्दति चयन प्रक्रिया के लिए तीन केटगरी गर्ल्स, बीपीएल और एपीएल बनाया गया है। इन वर्गों के अन्तर्गत फार्म की स्कूटनी की जा रही है। इसके पश्चात लाटरी पध्दति से प्रवेश चयन की प्रक्रिया की जायेगी। इस स्कूल में 9वी और कक्षा 10 वीं की सीधी भर्ती नही ली जा रही है। इसी तरह 11 एवं 12 वी कक्षा के लिए आफ लाईन आवेदन लिये जा रहे हैं । 11 और 12वी कक्षा के लिए बच्चो का स्क्रीनिंग टेस्ट भी लिया जायेगा। छत्तीसगढ़ शासन की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की योजना में बेहतर शिक्षा मिलने से पालको का रुझान भी अब इसी स्कूल की ओर दिखाई दे रहा है। प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बच्चे अध्ययन कर रहे हैं। इस स्कूल की शिक्षा और सुविधा अन्य निजी स्कूलों के मुकाबले भी काफी बेहतर है। पहले शासकीय स्कूल से दूरी बनाते हुए पालक आरटीई के जरिए अपने बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलवा थे, लेकिन अब स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना से शासकीय स्कूलों के प्रति भी पालक सकारात्मक रवैया नज़र आ रहा है और वे अपने बच्चों का दाखिला आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में करा रहे हैं, जिसकी वजह से ढेरों आवेदन आए हैं जिसके चलते लॉटरी पद्धति से बच्चों को इस स्कूल में दाखिला दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.