चलित थाने में पुलिस ने सुनी जनता की शिकायत,

छत्तीसगढ़
Spread the love

 

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के निर्देशन में आज दिनांक 12 मई 2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़  दिनेश कुमार सिन्हा व थाना छुईखदान स्टॉफ द्वारा ग्राम उदयपुर थाना छुईखदान जन चौपाल के माध्यम से ‘चलित पुलिस थाना’ लगाया गया।

चलित पुलिस थाना में आम जनता से पुलिस मामले से संबंधित शिकायतें प्राप्त कर मौके में सुनवाई कर उनका निराकरण करने का प्रयास किया गया। इस दौरान जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाया जा रहा *निजात अभियान* के तहत नारकोटिक्स /ड्रग्स,(नशीली पदार्थ गांजा, टेबलेट, सिरप, सुलेशन) एवम अवैध नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुष्परिणामो के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। साथ ही *सायबर धोखाधड़ी* से सचेत रहने के बारे में तथा *यातायात नियमों* के संबंध में आमजन को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.