संवाददाता – हफीज़ खान
राजनांदगांव 22 जून 2022। आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली का जन्मदिन आज कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने प्रेरणा दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान कंपनी के 6 वैल्यू लांच किए गए।
राजनांदगांव शहर के एबीस ग्रीन होटल में आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली का जन्म दिवस प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी के देशभर से आए अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। प्रेरणा दिवस के आयोजन के अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने आईबी ग्रुप के अब तक के सफर को बयान किया, तो वहीं सबके साथ और कर्मचारियों के अथक परिश्रम को सराहा गया। इस अवसर पर कंपनी में बेहतर सेवा देने वाले लोगों को हीरोज सम्मान से नवाजा भी गया। वहीं देश भर से आए आईबी ग्रुप के प्रतिनिधियों को उनकी बेहतर सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भी दिया गया।
प्रेरणा दिवस के इस आयोजन के अवसर पर आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली ने कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबका लगन देखकर मुझे भी काफी ऊर्जा मिलती है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रेरणा दिवस के अवसर पर आईबी ग्रुप के द्वारा छह वैल्यू लांच किए गए हैं। जिसमें फोकस के साथ काम करना, ईमानदारी से काम करना, जिम्मेदारी से काम करना, सपोर्ट करना, एनवायरमेंट को साथ लेकर चलना और हर आदमी की मदद करना शामिल है।
प्रेरणा दिवस के अवसर पर आईबी ग्रुप के नए कारपोरेट ऑफिस का भी उद्घाटन किया गया और कंपनी के कर्मचारियों को यह कारपोरेट ऑफिस समर्पित किया गया। वहीं आज ही के दिन 22 जून को अजीज पब्लिक स्कूल की स्थापना भी की गई थी। इस मौके पर अजीज पब्लिक स्कूल के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया, तो वही आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली के जन्मदिवस और अजीज पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस को एक साथ मनाते हुए इस अवसर पर केक भी काटा गया।
अजीज पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस के इस आयोजन में शिरकत करते हुए बहादुर अली ने सभी बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने और बेहतर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। प्रेरणा दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर आईबी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर बहादुर अली के अलावा चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर सुल्तान अली सहित कंपनी के विभिन्न पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।