संवाददाता – करण सिंह ठाकुर
छुईखदान । छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत गोपालपुर में गेड़ी दौड़ एवम नारियल फेक महिला एवं पुरुष दोनों वर्गो में आयोजन किया गया। कार्यकरम की औपचारिक शुरुआत में छत्तीसगढ़ महतारी के शैल चित्र पर मुख्य अतिथि श्री सुखमा ब्रीज लाल के द्वारा किया गया प्रीतियोगिता के शुभारंभ सरपंच प्रीतिनिधि श्री ब्रिज लाल साहू जी नारियल फेक कर किया गया।
कार्यक्रम में पुरुष वर्ग नारियल फेक में 32 प्रितिभागी ने भाग लिया जिसमे संजय वर्मा प्रथम दूसरा योगेश वर्मा एवम तीसरा मोहित वर्मा रहे
महिला वर्ग से देवकुमारी पहला रेखा बाई दूसरा एवम सुरेखा जंघेल तीसरा स्थान पर रहे
गेड़ी दौड़ में प्रथम स्थान शुभम वर्मा दूसरा अनिल वर्मा एवम तीसरा अविनाश वर्मा रहे *कार्यक्रम में विशेष रूप से 80 वर्षीय बुजुर्ग श्री जगत राम जंघेल जी ने गेड़ी दौड़ में भाग लिया और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है*
कार्यक्रम में दर्शको की काफी भीड़ भाड़ था एवम दर्शको के द्वारा परिभागियो का उत्साहवर्धन किया गया
कार्यक्रम में विजय हुए खिलाड़ियों को राजीव युवा मितान क्लब एवम पुरुस्कार देने हेतु सरपंच प्रीतिनिधि सुखमा ब्रीज लाल साहू जीसरपंच ग्राम पंचायत गोपालपुर शमीना बानो सचिव ग्राम पंचायत गोपालपुर रोजगार सहायक श्री मति पिगला वर्मा के द्वारा पुरुस्कार दिया गया
कार्यक्रम में उपस्थित थे ग्रामीणजन एवम आस पास से आये हुवे खेल प्रमी एवम युवा मितान के सभी सदस्य गण
अध्यक्ष कुबेर वर्मा उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा सचिव अग्रहीत साहू कोषाध्यक्ष योगेश मार्कण्डेय सदस्य अशवनी जंघेल राकेश किशुन तुमन लाल दुर्गेश धर्मेंद बाल कृष्ण महिला मित्र श्री मति रूखमणी वर्मा पुष्पा ममता रूखमणी मारकंडे सोनी साहू प्रेमिन बाई एवम समस्त ग्राम वाशी ग्राम पंचायत गोपालपुर।