विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत होंगे शामिल

राजनांदगांव। नदियों के संरक्षण संवर्धन के लिए प्रति माह के प्रदोष तिथि पर राजनांदगांव शहर के शिवनाथ नदी के तट पर आयोजित हो रही शिवगंगा महाआरती की 50वीं कड़ी पूर्ण होने के अवसर पर शिवगंगा महाआरती समिति, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका “द ट्रायो” और आराध्य शिक्षा एवं सेवा समिति द्वारा वृहद सम्मान समारोह का आयोजन पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में 2 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से किया जा रहा है। जिसमें 125 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान होगा।

शिवगंगा महाआरती की स्वर्ण कड़ी पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, अध्यक्षता राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं विधायक इंद्रशाह मंडावी, विधायक दिलेश्वर साहू, विधायक भुनेश्वर बघेल, विधायक छन्नी साहू, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शाहिद भाई, महापौर हेमा देशमुख, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, अंत्यावसायी एवं वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज़ खान, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा एवं राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा उपस्थित रहेंगे। वृहद सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं शिवगंगा महाआरती के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा ने बताया कि इस सम्मान समारोह के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। वहीं इस अवसर पर डाक टिकट का विमोचन भी उपस्थित अतिथियों द्वारा किया जाएगा। वहीं सम्मान समारोह में शिक्षा, खेल, कला, लोकगीत, संगीत, साहित्य, वृक्षारोपण, जन जागरूकता, रक्तदान, समाज सेवा, जल संरक्षण, पर्यावरण, सामाजिक सौहार्द, राजनीति, उद्योग, महिला सशक्तिकरण, छत्तीसगढी़ संस्कृति, कृषि, पशु सेवा, गौ सेवा, नागरिक सम्मान सहित चिकित्सा के क्षेत्र में, कोरोना वारियर्स, पत्रकारिता और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा। वहीं राजनांदगांव शहर के विभिन्न 17 एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
