राजनांदगांव। विजुअल पुलिसिंग एवं आगामी राखी त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में डीएसपी नेहा वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग एवं ओपी चीखली व स्टाफ के साथ आगामी राखी त्यौहार के मद्देनजर शहर में दुकानों पर भीड़ वह आने जाने में बहनों को कोई दिक्कत न हो इसको लेकर शहर मैं जाम लगने वाले चौराहों पर पुलिस का विशेष इंतजाम किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा हर जगह नजर रखेंगी जा रही है ताकि किसी के साथ अभद्रता, लूट या पाकिट मारी की घटना न हो। ट्रैफिक की व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक के साथ-साथ थानों की पुलिस भी मौजूद रहेगी। सीएसपी/डीएसपी नेहा वर्मा द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ शहर के चौक चौराहों से होते हुये पैदल पेट्रोलिंग किया गया।