राजनांदगांव  से कराते टीम न्यू देहली के लिए रवाना

खेल
Spread the love

 

 

आल इंडिया इंडिपेंडेंश कप कराते प्रतियोगिता  मे भाग लेंगे राजनांदगांव के खिलाड़ी 

राजनांदगांव 11.08.22।। आगामी 13 एवं 14 अगस्त को न्यू देहली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम मे आयोजित 4थी आल इंडिया इंडिपेंडेंश कप कराते प्रतियोगिता जो कि शीकोकाई शितोरियु कराते डू इंडिया द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है। जिसमे भाग लेने छतीसगढ राज्य की 40 सदस्यों की कराते टीम रेंशी मुरली सिंह भारद्वाज के नेतृत्व मे दिनांक 11/08/22को गोंडवाना एक्सप्रेस से न्यू देहली के लिए रवाना होगी जिसमे राजनांदगांव के खिलाड़ी भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी राजनांदगांव मार्शल आर्ट स्कूल कसतूरबा महिला मंडल स्कूल मे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना उतकृष्ट प्रदर्शन करने जायेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम निम्नांकित है।

बालिका वर्ग मे पंखुड़ी टांक, सराहना धुरवा, मिताली साहू, सुधा साहू, नेहा साहु, एवं वेगिता अग्रवाल, बालक वर्ग मे आदर्श टांक, शेख हमजा, मिहिर मोर्या, विवेक बिछिया, कबीर बिछिया, तरूण साहू, एवं दिबयांश लोनहारे है। टीम कोच छतीसगढ कराते डू एशोसियेशन के प्रमुख प्रशिक्षक रेंशी मुरली सिंह भारद्वाज होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.