राजनांदगांव 23 अगस्त । छत्तीसगढ़ प्रदेश के सहज, सरल, मृदुभाषी, जनप्रिय नेता, छत्तीसगढ़ शासन में वन, आवास, पर्यावरण, परिवहन एवं विधि विधाई मंत्री, मोहम्मद अकबर के आज जन्म दिवस के अवसर पर “द ट्रायो” परिवार उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता है।
इस अवसर पर “द ट्रायो” के एडिटर इन चीफ आलोक शर्मा के साथ देखिए कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की राजनीतिक सफर की दास्तान “द ट्रायों” की खास पेशकश शख्सि़यत में…