बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे जिले के भाजपा कार्यकर्ता
राजनांदगांव। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार झूठे वादों की बुनियाद पर खड़ी है। विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस द्वारा जन घोषणा पत्र के माध्यम से पवित्र गंगाजल को हाथ में लेकर झूठी घोषणाओं का प्रपंच फैलाकर सत्ता हासिल करने में सफलता हासिल कर ली। मगर चार साल पूरे होने के कगार पर पहुंचने के बाद भी जनता से किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में गंभीर प्रयास नहीं दिखाई दे रही है ।जो कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल है ।उन्होंने कहा कि इस सरकार की वादाखिलाफी से हर वर्ग के लोग परेशान हैं।यहां तक कि उनके कर्मचारी, अधिकारी ही उनके विरुद्ध लगातार हड़ताल कर रहे हैं कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की मांग के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने मजबूर होना पड़ा है। किसी भी संवर्ग के कर्मचारियों के साथ किया गया वादा पूरा नहीं हुआ है चाहे अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग हो चाहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के साथ किए गए वादे ।समाज का हर वर्ग ठगा महसूस कर रहा है ।छत्तीसगढ़ सरकार की इन्हीं सब करतूतों को अवगत कराने तथा प्रदेश के बेरोजगार साथियों के साथ सरकार की बेरुखी के चलते हैं भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास घेराव हल्ला बोल का शंखनाद किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कोने-कोने से लाखों युवा व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित होकर कांग्रेस सरकार के झूठे वादों का भंडाफोड़ करते हुए निकम्मी सरकार को ललकारने व उखाड़ फेंकने संकल्प लेंगे।
