उप सरपंच पति से परेशान सरपंच ने लिया थाने का शरण

छत्तीसगढ़
Spread the love

संवाददाता – करण सिंह ठाकुर 

उदयपुर। ग्राम पंचायत खैरी सरपंच दौवा राम गोड़ ने थाना प्रभारी छुईखदान के नाम आवेदन देकर कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुईखदान अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान के साथ आदिवासी कल्याण विभाग राजनांदगांव के नाम आवेदन लिखते हुए आरोप लगाया है कि उपसरपंच पति ज्योतिष जंघेल के द्वारा वित्तीय वर्ष 2021- 22 से पंचायती राज के कार्यो में ब्लैकमेल किया जा रहा है सरपंच को गांव की जगह गांव में जगह जगह बदनाम किया जा रहा है ग्राम पंचायत की बैठकों में पंचों को आने से रोका जा रहा है प्रत्येक कार्य पर 20हजार से 25000 रुपये तक का कमीशन मांगा जा रहा है, कमीशन नहीं देने पर कार्य चालू नहीं कराने का धमकी दिया जा रहा है. साथ ही पूर्व में मनरेगा अंतर्गत मिट्टी सड़क निर्माण कार्य के दौरान किसी अन्य कार्य का फर्जी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया था साथ ही 10हजार रुपये का मांग भी किया गया था, 10हजार रुपये नहीं देने पर फर्जी वीडियो वायरल किया गया है, जिससे मैं मानसिक रूप से परेशान हूं. साथ ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में बाधा डाला जा रहा है |
मार्च 2022 से ग्राम पंचायत का विकास कार्य रुका हुआ है, ग्राम वासियों को जबरदस्ती पंचायत के खिलाफ भड़काकर बार-बार पंचायती कार्य का जांच कराऊंगा, कहकर धमकी दिया जा रहा है. पंचायती राज को खा जाऊंगा, व ग्राम पंचायत को मैं चलाऊंगा, कहकर ,बार बार धमकी दिया जा रहा है. मुझे इस्तीफा देने के लिए बार-बार मजबूर किया जा रहा है |गाँव में जबरदस्ती मुनियादी कराकर विवाद उत्पन्न किया जा रहा है | तुम आदिवासी सरपंच हो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. जिससे मैं पूरी तरीके से टूट चुका हूं. मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के साथ जनपद निधि से विकास कार्य हेतु सीसी रोड निर्माण व नाली निर्माण की स्वीकृति हो चुका है, जिसका भूमि पूजन भी किया जा चुका है परंतु प्रस्ताव पारित नहीं होने की वजह से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है | हर छोटे-मोटे कार्यों पर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.