खुदाई के दौरान निकले मुगल काल के सिक्के

छत्तीसगढ़
Spread the love

 

डोंगरगांव। ग्राम बरगांवचारभाठा मे ग्रामीणो द्वारा नल-जल योजना के तहत अपने ग्राम के गली में खुदाई कर रहे थे तभी पुराने मिटटी पात्र जैसा दिखाई दिया, आगे खुदाई किया गया तो उस पात्र में कुछ पुराने जबाने के 65 नग चांदी के सिक्के एंव कुछ धातु के बने आभूषण मिले ।

थाना डोंगरगांव पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर तत्काल मौका स्थल पहुचकर आगे की खुदाई बंद करा दी गई एंव मामले की जानकारी तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचित कर पुरातत्व विभाग एंव संबंधित मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना दी गई । सूचना प्राप्त होते ही पुरातत्तव विभाग से उप संचालक श्री प्रताप पारख संरक्षक डॉ0 राजीव मिंज , डॉ0 विश्योत्तम साहू निरीक्षण हेतु थाना डोंगरगांव पहुचने पर थाना डोंगरगांव पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरगांव चारभाठा पहुचकर घटना का निरीक्षण किया गया एंव मौके मे मिले चांदी के 65 सिक्के दो आईठी (हाथ में पहनने का) एंव तीन अन्य अभूषण प्राप्त हुए है ,जिसे मुगल कालीन अरबी भाखा में लिखा होना बताया गया । खुदाई मे जप्त सिक्के एंव आभूषण को जप्त किया गया । खुदाई में मिले सिक्कों की प्रमाणिकता पर अभी मुहर नहीं लगी है । थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया कि सिक्कों को महंत घासीदास राजकीय संग्रहालय को प्रक्रिया के तहत सौंप दी जायेंगी । पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.