संवाददाता – करण सिंह ठाकुर
खैरागढ़ -छुईखदान – गंडई। छुईखदान —- ग्राम कोड़का,( ग्राम पंचायत गोपालपुर) मे शनिवार 21.01.2023 को ग्राम कोड़का (ग्राम पंचायत गोपालपुर) में महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत निर्माण किये जा रहे अमृत सरोवर तालाब की उपयोगिता पर जागरूकता अभियान का आयोजन कराया गया.
इसके अंतर्गत मिशन अमृत सरोवर के बारे मे बताया गया । जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच, रोजगार सहायक, मेट, पंच, स्व सहायता समूह के सदस्य और ग्राम वासी उपस्थित रहे । जिसमे जल की उपयोगिता और भविष्य मे होने वाली जल संकट के बचाव के बारे में जानकारी दी गई. एवं महात्मा गांधी नरेगा के तहत रोजगार संबंधित भी चर्चा किया गया ।
साथ ही अमृत सरोवर तालाब निर्माण पूर्ण होने पर स्व सहायता समूह के सदस्य को मत्स्य पालन करने हेतु सुझाव भी दिया गया ।इस सबंध जागरूकता रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया. जिसमें में पंच, सरपंच में महिला स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।