परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा का हुआ चयन

छत्तीसगढ़
Spread the love

संवाददाता- हफीज़ खान

गंडई 23 जनवरी । विद्यार्थियों के मन से परीक्षा के दबाव को कम करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, इस कार्यक्रम के लिए राजनंदगांव से पृथक हुए नवीन जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की छात्रा का चयन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से हुआ है। जिससे क्षेत्र के शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है।

फोटो – रत्नेश कुलदीप

देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में खैरागढ़- छुईखदान- गंडई जिले की छात्रा रश्मि प्रजापति भी शामिल होंगी। गंडई नगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाली छात्रा रश्मि प्रजापति ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया और अवर कल्चर अवर प्राइड विषय पर बेहतर आलेख लिखने की वजह से रश्मि का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया है। रश्मि आज दिल्ली जाने के लिए रवाना हुई है। अपने चयन पर रश्मि का कहना है कि उसके मन में एजुकेशन से जुड़े काफी सारे सवाल है जो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहती हैं।
आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विद्यार्थी, शिक्षकों और अभिभावकों से रूबरू होते हुए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस कार्यक्रम में गंडई नगर की बेटी रश्मि भी प्रधानमंत्री से सवाल करती नजर आएगी। इस कार्यक्रम को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में दिखाने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। रश्मि के चयन को लेकर प्राचार्य पवन कुमार का कहना है कि लगभग  165 विद्यार्थियों और 17 शिक्षकों ने इस परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने अलग-अलग विषय पर आलेख लिखा था, जिसमें रश्मि का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से महज 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में नवीन जिले की इस बेटी के शामिल होने से क्षेत्र के शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है। कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों के बीच रश्मि भी शामिल होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने मन के सवाल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.