संवाददाता – करण सिंह ठाकुर
छुईखदान। चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन जैन जगत के लिए महोत्सव दिवस है २६२२ ईसा पूर्व जैन धर्म के चौबीसवे व अंतिम तीर्थंकर देव भगवान महावीर स्वामी जी का अवतरण हुआ था इस दिवस को समस्त जैन धर्म के अनुयायी बड़े हर्ष उल्लास से महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के रूप में मनाते है साथ ही भगवान महावीर के अहिंसा परमो धर्म के संदेश और जियो और जीने दो के विश्व संदेश को जन जन तक पहुंचना अभी जैन अनुयायियों का परम कर्तव्य है ।
इसी तारतम्य में छुईखदान सकल जैन समाज द्वारा महावीर जन्म महोत्सव पर दो दिवसीय आयोजन किए जा रहे है जिसमे तीन अप्रैल को सुबह मंदिर जी में पूजा अभिषेक का कार्यक्रम , शाम को सरकारी अस्पताल में मरीजों फल वितरण , गौ शाला में आहार दान का कार्यक्रम व चार अप्रैल को सुबह स्थानक जी में प्रार्थना सभा के साथ वृहत शोभायात्रा द्वारा नगर भ्रमण , किया जाएगा और मंदिर जी में अभिषेक पूजन और दोपहर में जैन महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे
“जियो और जीने दो रक्त दान शिविर ”
जैन युवा संघ के तत्वाधान में मानव भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर मानव सेवा के भाव से सकल जैन समाज छुईखदान द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का नया जैन संत भवन में सुबह ११ बजे से शाम ५बजे तक आयोजन किया जा रहा है। छुईखदान जैन समाज ने सभी से भावपूर्ण अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान कीजिए और मानव जीवन बचाने में अपना अमूल्य योगदान दीजिए और महावीर के जियो और जीने दो के संदेश को यथार्थ में सार्थक कीजिए ।
संगीतमय भक्ति संध्या होगी
संध्या को पूरे जैन समाज के अनुयायी मिलकर भगवान महावीर की संगीतमय भजन भक्ति संध्या भी आयोजित की है जिसे धमतरी – बखारा से संगीतकार जितेंद्र पारख़ व उनकी टीम अपनी सुमधुर भजन से सजायेगे।