राजनांदगांव। विकासखंड छुरिया मुख्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन व जन संवाद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने मितानिनों व स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद स्थापित किया। आयोजन में स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान भी अतिथियों द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन व जन संवाद का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र में आवश्यक प्रयास और सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ लोगों तक पहुंचाना था। जनसंवाद के दौरान संबोधित करते हुए विधायक छन्नी साहू ने कहा कि – हमारी सरकार स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है। चाहे वो कोविड-19 के समय हो या अन्य विषम परिस्थिति सभी स्थिति में बेहतर ढंग से स्वास्थ्य कार्यक्रम का क्रियान्वयन हमारी सरकार ने किया। स्वास्थ्य क्षेत्र में हाट बाजार क्लीनिक, दाई-दीदी क्लिनिक जैसी योजनाओं से गांव गांव तक पहुचने का कार्य हमारी सरकार ने किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति हमारी उपलब्धि है। हमने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से कोविड के समय 4 नए एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की है। खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से लोगो को लाभ मिल रहा है। आने वाले समय में भी हम सभी मितानिन बहनों के साथ साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर उनके मनोबल बढ़ाने का भरसक प्रयास किया है। मितानिन गांव की मजबूत कड़ी होती है जो ग्रामीणों को स्वास्थ्य के क्षेत्र से जोड़कर विभाग को मजबूती प्रदान करती है।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, जिला महामंत्री चुम्मन साहू, नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, पिछड़ा वर्ग सदस्य मनोज सिन्हा, एल्डरमैन शकील कुरैशी, सरपंच सावित्री साहू, राम साहू, मोहसिन खान, देवेश्वरी भुआर्य, आशा साहू, सुशील अग्रवाल, वंदना उइके, हीना साहू, शांति पडौती, मालती साहू, दीपा साहू, चम्पा बाघमारे, कांति साहू के साथ साथ मितानिन बहने उपस्थित रहीं।
————-