राजनांदगांव-14 जून विश्व रक्तदाता दिवस पर मेडिकल कालेज पेंड्री में रक्तदाता संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें यूनुस ब्लड डोनेशन ग्रुप गैंदाटोला, छात्र युवा मंच,सत्यम ब्लड ग्रुप जोशीलमती,युवा रक्तवीर समूह डोंगरगांव, सतनाम ब्लड फाउंडेशन, एस बी आई लाईफ रक्त समूह,साई सेवा रक्तदान समिति चिल्हाटी, कु सरिता रक्तदाता समूह पाड़ादाह,नवजीवन दीप समूह सेमहरा और अन्य रक्तवीर संगठन का सम्मान किया गया।इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें यूनुस ब्लड डोनेशन ग्रुप के संयोजक ने अपना 37 वां रक्तदान किया यूनुस कुरैशी ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान कर अच्छा लग रहा है मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि हर घर एक रक्तदाता हो जिससे रक्त की कमी को रोका जा सके और मरीजों की जान बचाने में युवा वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में अपना योगदान दे सके गाँव गाँव रक्तदाता जनजागरूकता अभियान चलाकर नए रक्तदाता बनाया जाए जिससे आने वाले दिनों में रक्त की कमी से होने वाली दिक्कतों को रोका जा सके।
रक्तदाता दिवस के इस अवसर पर डॉक्टर कुजूर मेडम ,डॉक्टर रिकू जी,चुमेस साहू,प्रतीक देवांगन, दुर्गा निर्मलकर,एच एस भाटिया, वाधवा जी,रक्तमित्र फनेन्द्र जैन,नागेश यदु,डिगम्बर शांडिल्य, रघुनाथ वर्मा, नरेंद्र सिंग,संजय कुर्रे, संजय लोधी,चित्रागंन साहू,गुलशन पटेल,बिरझू वर्मा, माधव साहू,गालेश गिरी गोस्वामी, कृष्णा साहू,अकरम खान एवं रक्तमित्र उपस्थित हुए।