सार्वजनिक जगह पर तलवार लहराने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़
Spread the love

 

जांजगीर-चांपा। बीते 24 अक्टूबर को सार्वजनिक जगह पर 03 व्यक्तियों के द्वारा तलवार लहराते हुए थाना नवागढ़ पुलिस को वीडियो प्राप्त हुआ था। जिसकी तस्दीक हेतु थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा ग्राम भैसमुडी जाकर वीडियो में दिख रहे आरोपियों के संबंध में पता किया गया जो शिवा केवट, वैभव सिंह, आकाश सिंह होना पाए जाने पर आरोपियों के सकुनत में जाकर आरोपियों से पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से एक एक नग लोहे का तलवार को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। तथा आरोपियों के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अलग-अलग अपराध धारा 25, 27आर्म्स एक्ट के तहत कायम किया गया है।
विवेचना दौरान आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से आरोपी शिवा केवट उम्र 22 साल, वैभव सिंह उम्र 19 साल,
आकाश सिंह उम्र 28 साल सभी निवासी भैसमुड़ी थाना नवागढ़ के विरूद्ध धारा 25,27आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कमलेश कुमार शेंडे, उपनिरी रमेश एक्का , ASI बाबूलाल दिवाकर, आरक्षक जनक कश्यप, भुनेश्वर पटेल, कुलदीप खुटे, थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.