संवाददाता – करण सिंह ठाकुर
छुईखदान। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने आज छुई खदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खैरागढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह को जिताने की अपील की बड़ी संख्या में उपस्थित जनता एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत विश्व शर्मा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले हो रहे हैं विकास पूरी तरह ठप्प है ।छत्तीसगढ़ में धर्म परिवर्तन एवं रोहिंग्या का आगमन हो रहा है वहीं मोदी जी देश को विश्व गुरु बनाने हेतु अग्रसर है। कांग्रेस के लोग मोदी के हर कार्य पर अड़ंगा लगते हैं उन्होंने कहा कि धान खरीदी के 2600 में 2000 मोदी जी देते हैं जबकि भूपेश बघेल सिर्फ ₹600 देते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह को जिताकर लाये और असम जाकर कामाख्या देवी का दर्शन करें । सभा को भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा की खैरागढ़ विधानसभा के मतदाताओं को भूपेश बघेल ने ठगा है उपचुनाव की वजह से जिला बनाया गया परंतु आज तक कोई सुविधा नहीं दी गई। सभा को पूर्व विधायक कोमल जंगल ने भी संबोधित किया इस अवसर पर खैरागढ़ विधानसभा चुनाव प्रभारी सचिन बघेल तथा बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे सभा का संचालन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवनीत जैन ने किया.
